Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा : मनकापुर के 100डायल के तत्परता से बची आत्महत्या कर रहे युवक की जान



गोंडा : 100 नंबर डायल पुलिस के तात्पर्यता से आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे युवक की जान बच गयी । मंगलवार को शाम घरेलू विवाद से क्षुब्ध युवक ने  खुद के हाथों का नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची 100 नंबर डायल पुलिस ने युवक को पकड़कर गंभीर दशा में सीएससी मनकापुर में भर्ती कराया है


 मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम नगर पंचायत मनकापुर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहने वाले रामकुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय माताफेर उम्र 40 वर्ष ने ग्रह कला से ऊपर अपने दोनों हाथों को तेजधार हथियार से काटकर आत्महत्या की नाकाम कोशिश की शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया पलक झपकते मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या को उतारू युवक को दबोच लिया और गंभीर दशा में उसे सीएससी मनकापुर में भर्ती रामकुमार बताया जाता है कि स्वर्गीय माताफेर के दो पुत्र थे बड़े का नाम रामकुमार तथा छोटे का नाम हंसराज गुप्ता था रामकुमार की मां माया देवी पेंशन उठा रही हैं व हंसराज की पत्नी सरकारी नौकरी कर रही है रामकुमार का कहना है कि उसकी मां माया देवी अपने जायदाद को अपने छोटे बेटे हंसराज को दे दी हैं मोहल्ले वालों ने बताया युवक नशे का आदी है वह हर समय ड्रग में मस्त रहता है 
वही मोहल्ले वालों ने बताया कि prv 0861 वैन की 100 डायल पुलिस  के एस आई राम वृक्ष भारती, अशफाक आलम, सिराज अहमद की तातपर्यता से खून से लथपथ युवक की जान बच गयी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे