डॉ ओपी भारती
गोण्डा :वजीरगंज पुलिस ने बीती16 अगस्त को क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसला कर भगाई गई एक नाबालिग लड़की को मंगलवार को लखनऊ से बरामद किया है।घटना की प्राथमिकी लड़की के पिता द्वारा 30 अगस्त को वजीरगंज थाने पर तीन लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराई गयी थी।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बालिका(17) 16 अगस्त को क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने गई थी पर वापस नहीं लौटी।प्राथमिकी में बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के मंझगवां के निवासी गण राजेंद्र सिंह व शीलू सिंह एवं खिरिया निवासी विजेंद्र सिंह को नामजद किया गया था।
चौकी इंचार्ज डुमरिया डीह राघवेंद्र सिंह के अनुसार उन्होंने मुखबिर की सूचना पर बालिका को मंगलवार सुबह 11 बजे लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे से बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु महिला पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ