Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बड़ी लापरवाही: 440 की जगह दौड़ा दी 11000 वोल्ट की सप्लाई, 3 घायल मवेशी की मौत






अभिषेक गुप्ता
सेमरी/सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली अन्तर्गत सेमरी बाजार के बिरैता गाँव में बीते सोमवार की रात बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर में 440 वोल्ट की जगह 11000 वोल्ट की सप्लाई पूरे गॉव में दौड़ दी गई। जिसमें तीन लोग झुलस गए और एक मवेशी की मौत हो गई। 

सेमरी बाज़ार के बिरैता गाँव का मामला
जानकारी के अनुसार पावर हाउस बिरसिंहपुर से सेमरी फीडर को बिजली सप्लाई दी जाती है।  बीती रात भी फीडर को सप्लाई दी जा रही थी तभी फीडर के बिरैता गाँव में ट्रांसफार्मर को 440 वोल्ट की जगह सीधे 11000 वोल्ट की सप्लाई दे दी गई। जिससे गाँव मे लगे खम्भों व तारों से चिंगारी निकलने लगी, घरो के अंदर लगे बिजली के बोर्ड जलने लगे, और देखते ही देखते ज़रूरी उपकरण धुआं देकर जल गए। यही नहीं एकाएक बढ़ी सप्लाई से घरों की दीवालों व फर्श तक में करंट उतर आया। इस कारण गांव के सियाराम अग्रहरि की मवेशी खम्भे से सटी हुई खड़ी थी और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

हादसे में ये सभी झुलसे
वहीं गाँव के राम गोपाल 24 पुत्र वंशराज निषाद का दीवार पर हाथ जा पड़ा और फिर करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बड़ी मुश्किल से परिजनों ने किसी तरह उसे घर से बाहर निकाला। गांव के ही सौरभ गुप्ता 16 पुत्र रवि गुप्ता घर के अंदर नंगे पैर किसी काम से उतरा था कि फर्श में उतरे करंट ने उसे अपना शिकार बनाया। इन दो के अलावा दीपक 15 पुत्र बिरत्नती घर से नंगे पैर बाहर भागा लेकिन फर्श गीली होने से बिजली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। गम्भीर रूप से झुलसे दीपक को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डीएम आफिस से सूचना के बाद कटी सप्लाई
ग्रामीणों की मानें तो एकाएक सप्लाई के तेज़ होने की सूचना रात में जब गाँव वालों ने जेई मनीष वर्मा को फोन पर देना चाहा तो उनका सीयुजी नम्बर उठा ही नहीं। नतीजे में सेमरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सभाजीत पांडेय ने डीएम को फोन कर गाँव मे बिजली से हो रही घटना से अवगत कराया तब डीएम आफिस से विभाग को सूचित कर सप्लाई कटवायी जा सकी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे