राकेश गिरी
बस्ती । सफाई कर्मचारियों के समस्याआंें के निस्तारण, समय से वेतन भुगतान, पेरोल पर सेक्रेटरी का हस्ताक्षर न किये जाने स्थानान्तरण, सफाई उपकरण की उपलब्धता, सर्विस बुक आदि के सम्बन्ध में मंगलवार को उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने जिला पंचायतराज अधिकारी गोपाल जी ओझा को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि कार्यवृत्ति जारी कर विन्दुवार समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाय।
संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला पंचायतराज अधिकारी गोपाल जी ओझा ने सफाई कर्मियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का विन्दुवार कार्यवृत्ति जारी कर निस्तारण कराया जायेगा। वेतन प्रतिमाह 1 से 5 तारीख के मध्य उपलब्ध करा दिया जायेगा। सफाई कर्मी पे रोल पर ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर कराकर एडीओ पंचायत को उपलब्ध करा दें।
13 सूत्रीय मांग पत्र में महिला एवं विकलांग सफाई कर्मचारियों का स्थानान्तरण 5 किमी से अधिक दूरी में न किया जाने, सफाई कर्मियों को पिछले 8 वर्षो से सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण उपलब्ध कराने, महिला सफाई कर्मचारियों को रोस्टर प्रणाली में वरीयता दिये जाने, सफाई कर्मियों का सर्विस बुक पिछले 8 वर्षो से नहीं बन सका है, सर्विस बुक उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपते समय संघ जिलाध्यक्ष अतुल पाण्डेय के साथ मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, संरक्षक महेन्द्र चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम यादव, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ऊषा कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष मंजू देवी, मंत्री सोमईराम आजाद, तुलसीराम, हरिश्चन्द्र कन्नौजिया, लाल जी निषाद, राघव प्रसाद, राम प्रकाश वर्मा, राम सोहरत यादव, राजकुमार, असलम अंसारी, अजय कुमार चौधरी, मुकेश मिश्र के साथ ही अनेक सफाईकर्मी एवं संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ