Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:समाजवादी छात्र सभा ने कालेज के परिसर में किया पौधरोपण


राकेश गिरी 
बस्ती । समाजवादी छात्र सभा द्वारा छात्र नौजवान जागरूकता अभियान की कड़ी में मंगलवार को जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र यादव मोनू यदुवंश के नेतृत्व में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के परिसर में पौधरोपण किया गया।
जागरूकता अभियान प्रभारी डा. राजेश यादव ने छात्रों का आवाहन किया कि वे डा. राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्रदेव जैसे महापुरूषों के विचारों को आगे बढाते हुये समाजवाद को मजबूती दें। कहा कि भाजपा की सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान हाशिये पर हैं और उनकी घोर उपेक्षा की जा रही है। युवा एकजुट होगा तभी बदलाव आयेगा। बताया कि छात्र नौजवान जागरूकता अभियान 18 सितम्बर तक चलेगा। इसके तहत सम्पर्क और समस्याओं के समाधान की पहल में युवा अपना योगदान करें। 
सपा जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव, वरिष्ठ नेता समाजवादी युवजनसभा  जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अरविन्द सोनकर आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि समाजवाद ही वह एक मात्र रास्ता है जिससे गांव, गरीब, खुशहाल होगा। हमें जन सरोकारों को जोड़ते हुये तेजी से आगे बढना है। 
कार्यक्रम में अखिलेश यादव, इन्द्रजीत यादव, अभिषेक उपाध्याय, रहमान सिद्दीकी, अंकित मिश्र, अमन प्रताप सिंह, अरविन्द उपाध्याय, राजेश यादव, प्रकाश यादव, रवि सोनी, समीर खान, सद्दू , मुलायम यादव, अजय, रणविजय सिंह के साथ ही सपा के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे