Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:ऋण मोचन समारोह में 600 किसानों को दिया गया ऋण माफी का प्रमाण पत्र


करनैलगंज(गोंडा)। फसल ऋण मोचन योजना के तहत बुधवार करनैलगंज डाक बंगले में समारोह का आयोजन कर करीब 600 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया गया। डाक बंगले में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायकों प्रतीक भूषण शरण सिंह, बावन सिंह, पूर्व विधायक कुंवरि बृज सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद तिवारी आदि ने सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं को बताते हुए ऋण मोचन योजना के तहत सरकार द्वारा दिए गये लाभ को गिनाया। तथा मौके पर मौजूद करीब 600 से अधिक लाभार्थी को प्रमाण पत्रों का ििवततरण भी किया। जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि करनैलगंज तहसील में 31841 ऋणी कृषकों में से प्रथम चरण में 6561 कृषकों को 41 करोड 99 लाख 94 हजार 791 रुपये ऋण माफी का लाभ दिया गया है। तथा दूसरे चरण में 8262 किसानों 60 करोड 15 लाख 55 हजार 974 रुपये का कर्ज माफी दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक करनैलगंज तहसील के 14 हजार 823 कर्जदार किसानों को 1 अरब 2 करोड 15 लाख 766 रुपये का कर्ज माफी का लाभ दिया गया है। समारोह में प्रदेश व केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं एंव उपलब्धियों को गिनाया गया। रंगारंग म्यूजिक कार्यक्रम भी हुए। इस मौके उप कृषि निदेशक ड़ा मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी अतुल अवस्थी, भूमि संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार रमेश बाबू, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल, कृष्ण गोपाल वैश्य, अशोक सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, मोहित पाण्डेय, अर्चित पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे