Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अम्बेडकरनगर :मौत का सामान बना मोरंग लदी ट्रक की तेज रफ्तार निगल गयी एक की जान


सर्वेश गुप्ता
अम्बेडकर नगर  :जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महुवारी ग्राम सभा में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने फैज़ाबाद की तरफ से आ रहा तेज़ रफ़्तार की  ट्रक संख्या यूपी 42 एटी 2039 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी।जिसकी चपेट में तीन बाइक आ गई। जिसमें बाइक चालक सर्वेश श्रीवास्तव पुत्र जय प्रकाश श्रीवास्तव(22) निवासी लखीमपुर मीठेपुर थाना इब्राहिमपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि अंकुर यादव निवासी शेरवाघाट पुरवा व दुर्गेश गुप्ता निवासी भिटौरा थाना गोसाईगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित ट्रक पलटने से उसमें लदा मोरंग सड़क पर गिर कर बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फैज़ाबाद की तरफ से आ रहा मोरंग लदा ट्रक की रफ़्तार काफी तीब्र थी। घटना की सूचना पर इब्राहिमपुर पुलिस पहुंची।वहीं हादसे को देखने के लिए लोगो का जमावडा लग गया।आखिरकार जिले में अक्सर ऐसी घटनायें होती रहती हैं।फिर भी परिवहन विभाग व पुलिस विभाग निरंकुशता का परिचय देती आ रही है।जिसके कारण हादसे हो रहे हैं।और अच्छी खासी जिन्दगीयां मौत के घाट उतर रही हैं।बीते मंगलवार को भूसी से लदी ट्रक को तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस  ने अनियंत्रित होने से टक्कर मारी ट्रक की भूसी पूरे बस मे भर गयी ।ट्रक तो फौरन रूक गयी किन्तु रोडवेज बस डगमगाते हुए भाग निकला ।ड्राइबर ने लोगो की जान की परवाह तक नही किया ।जबकि यह काफी भयानक हो सकता थी।किन्तु बैठे पैसेन्जर बाल बाल बच गये।तो इस तरह से सडकों गाडियां मौत दौडती हुई नजर आती हैं।जबकि इन पर विभागी स्तर द्वारा नकेल कसने की जरूरत है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे