न्यायिक कार्य से विरत रहें अधिवक्ता
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोशिएन पुरातन कार्यालय में अधिवक्ताओं की बैठक अध्यक्ष रोहित शुक्ल की अध्यक्षता व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता निर्भय सिंह के उपर हुये जानलेवा हमलावरो की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के रवैये के प्रति रोष व्यक्त करते हुए आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान अधिवक्ता सुभाष सिंह के भी मामले में पुलिस कार्यप्रणाली पर अधिवक्ताओ ने सवालिया निशान खडाकर करते हुए रोष व्यक्त किया। इसके पूर्व अधिवक्ताओ ने सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बैठक में सुशील पाण्डेय, राममूर्ति मिश्र, नीरज राय, राजेश मिश्र, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, भरत भूषण तिवारी, अंजनी बाबा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दिपेन्द्र, अनिल तिवारी समेत आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ