Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:विद्यालय से लौट रही छात्रा का दिन दहाड़े तीन युवको ने किया अपहरण, मुकदमा दर्ज


  अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:  विद्यालय से लौट रही नाबालिग छात्रा को तीन युवको ने जबरदस्ती बाईक पर बिठा लिया पुलिस की जांच में सामने आया है कि मोटरसाईकि पर बिठाते समय छात्रा से युवको ने मारपीट भी की थी आरोपी युवक छात्रा के गांव में आता जाता था तथा उससे पूर्व परिचित था छात्रा अपनी सहेलियों बताती थी युवक पहले उससे छेड़खानी भी करता था। मामले में एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें एक और युवक की पहचान हो गयी है दोने आरोपी युवक फरार बताये जा रहे है।मामला थाना हैदरगंज का है यहां के भैरवपुर टिकरा की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा एक अन्य 11 वर्षीय छात्रा के साथ मां शारदा निकेतन सहवा से पढ़कर लौट रही थी। जब वह पृथ्वीगंज बाजार पहुंची तो तीन मोटरसाईकिल युवको ने उसे जबरन बिठा लिया दूसरी छात्रा ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी घर वालो ने 100 नम्बर पर मामले की जानकारी दी एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी आभा पाण्डेय ने मौके का निरीक्षण किया क्षेत्राधिकारी आभा पाण्डेय ने बताया कि परिवार वालों ने रवि नाम के युवक पर शक जताया है लड़की पहले से रवि को जानती थी मौके पर मौजूद दूसरी लड़की ने बयान दिया कि छात्रा मोटरसाईकिल पर बैठ नहीं रही थी तब रवि ने उसे थप्पड़ मार कर बिठाया दूसरे युवक की पहचान शिवबरन के रुप में हुई दोनो फरार बताये जा रहे है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे