अमरजीत सिंह
फैजाबाद:जिले के रौनाही थाना क्षेत्र सिहैता लुहानी निवासी 35 वर्षीय सगीता पत्नि राम मिलन ने गरीबी एवं बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश पीएम के लिए भिजवाया
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला सिरदर्द और कमजोरी से परेशान थी जिसका इलाज चल रहा था साथ पांच बच्चों का बोझ भी मजदूर पति पर ही था जिससे समय से इलाज खाने पीने की भी तंगी चल रही थी कई बार पति पत्नी मे विवाद भी हुआ कुछ माह पूर्व सगीता अपने माईके इसी थाना क्षेत्र कपासी चली गई दो दिन पहले 15 वर्षीय पुत्री नेहा मां को मनाकर लाई थी बीती रात पुनः पति पत्नी के विवाद ने घर के सभी के सो जाने के कच्चे मकान के कमरे मे बडेर से रस्सी का गले का फंदा बनाकर जान दे दी सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो सूचना ईलाकाई पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया हालाकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है और रिपोट आने के बाद ही कुछ बोले ऐसा क्यास लगाया जा रहा है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ