Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:बाबा बाजार क्षेत्र में विद्युत रोस्टर ध्वस्त,जिम्मेदार अपने मे मस्त


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: मवई ब्लॉक क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बाबाबाजार क्षेत्रीय लायनमैन व जेई की घोर लापरवाही के चले यहां का विद्युत रोस्टर पूरी तरह ध्वस्त हो गया।ग्रामीणी के माने तो क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से 2 से 3 घंटे विद्युत सप्लाई मिल रही।उतने में भी ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।इस उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ से लेकर लायनमैन जेई की लापरवाही तो इतनी बढ़ गई कि ये सब अपना अपना नंबर या तो बंद कर लेते है या फिर व्यस्त व नाट रिचवल बताता रहता है।इन सभी जिम्मेदारों की लापरवाही से उपकेंद्र क्षेत्र के लगभग चार सौ गांवो के विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।लोगों ने खुलकर कहा हमरी सरकार और हमारे ही साथ ये दुर्व्यवहार।लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि अधिकारी व नेता हम सभी के सब्र की परीक्षा न ले नही जिस दिन ये सब्र का बांध टूटा।तो मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक जाएगा।विजली का बिल पूरा लेते है और सप्लाई दो घंटे भी नही देते है।पूरा क्षेत्र जंगलो से घिरा है।मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोग बुखार आदि संक्रामक रोग की चपेट में आकर मर रहे है।ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को आगाह किया व्यवस्था 24 घंटे में सुदृढ न हुई तो हम अपने हक के लिये लड़ाई आर पार लड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे