अमरजीत सिंह
फैजाबाद :जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आगामी दुर्गापूजा व दशहरा के आयोजन की कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो के साथ समीक्षा करते हुये कहा कि इन पर्वो को लोग सौहार्दय पूर्ण, शान्ति व परस्पर सद्भावना के साथ मनाये। उन्होनें कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यह पर्व सकुशल सम्पन्न कराये जायेगें। पूर्व बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने विद्युत, सड़क, सफाई, सुरक्षा पेयजल आदि के सम्बन्ध में जो सुझाव व समस्यायें बतायी गयी है, उनका सम्बन्धित अधिकारी समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये
उन्होनें सरयू नहर खण्ड द्वारा विसर्जन स्थल का चयन तत्काल कराकर व्यवस्थित कराया जाना, प्लेटफार्म/वैरीकेटिंग आदि कार्य समय से कराकर निरीक्षण कराया जाना, विसर्जन स्थल पर जल की उपलब्धता तथा नगर निगम अयोध्या, नगरपालिका परिषद, रूदौली तथा नगर पंचायत गोशाईगंज, भदरसा व बीकापुर अपने क्षेत्र की सड़को की मरम्मत/दरेशी, प्रमुख स्थानों/सड़को एवं नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाईट/हैलोजन आदि की अतिरिक्त व्यवस्था से पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नलकूपों का संचालन, वाटर क्लोराइजेशन, हैण्डपम्पों की मरम्मत, टैंकरो से पेयजल की व्यवस्था, चूने का छिड़काव, नालियों में एण्टी लार्वा औषधियों का छिड़काव, विसर्जन स्थलों पर सफाई/प्रकाश/टैेंकरो से पेयजल की व्यवस्था,अवैध कब्जा-अतिक्रमण/मलवा/टूटे ईंट-पत्थर/निर्माण सामग्री जो सड़क एवं गलियों में पड़े है, उन्हें हटवाना, नगर क्षेत्र के सड़को/गलियों एवं पतली एवं अंधेरी गलियों/प्रमुख स्थानों/कार्यक्रम स्थलों के पास अंधेरे स्थानों पर विशेषकर प्रकाश की अतिरिक्त विशेष व्यवस्था, पण्डाल/पूजा स्थल/नाव-नेवरिया/राम बारात मार्ग के सभी नालों/नालियों की सफाई, मकबरा से पुलिस लाइन तक ओवर व्रिज पर पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डा0 कुमार ने कहा कि प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड-2 लोनिवि अपने क्षेत्र की नगर/ग्रामीण क्षेत्र की सड़को का निरीक्षण कर मरम्मत/पैचिंग/दरेशी (विशेषकर जिन मार्गों पर श्रद्धालुओं का अधिक आवागमन/प्रतिमा विसर्जन मार्ग) आदि कार्य समय पूर्व कराया जाना। फतेहगंज, रामजानकी मन्दिर/टकसाल से मन्दिर के बगल में रामलीला स्थल/नियावां से सीतापुर आंख अस्पताल रोड/देवा अस्पताल के बगल से वाल्दा रोड, साहबगंज तक रोड को ठीक कराया जाना, जीआईसी पर बने ओवर व्रिज के ढलान पर पुलिस लाई मन्दिर के पास क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराना। बेनीगंज से देवकाली मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराना, रूदौली की शुजागंज एवं अन्य विसर्जन वाले मार्ग/दिलासीगंज विसर्जन रोड/मयाबाजार से कनकपुर रोड आदि को ठीक कराना व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र की सड़को का निरीक्षण कर मरम्मत/पैचिंग/दरेशी (विशेषकर जिन मार्गों पर श्रद्धालुओं का अधिक आवागमन/प्रतिमा विसर्जन मार्ग) आदि कार्य समय पूर्व कराया जाना व अपने ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गापूजा पण्डालों/रामलीला स्थल की सफाई तथा प्रकाश आदि व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम आचार्य नरेन्द्रदेव रेलवे क्रासिंग पर देवकाली से रीडगंज के निर्माणाधीन ओवरव्रिज के नीचे सर्विस लेन को बनवाना तथा सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटवाना, मुख्य कार्य निरीक्षक/सहायक मण्डल अभियन्ता, उत्तर रेलवे, फैजाबाद द्वारा बेनीगंज, रीडगंज , हैदरगंज, फतेहगंज, जीआईसी, मोदहा, रायगंज रेलवे क्रासिंग की दोनो पटरियों के दोनो किनारे तथा बीच में सड़क को समतल बनाकर चलने योग्य बनाना तथा क्रासिंगों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराना तथा विद्युत वितरण खण्ड प्रथम/द्वितीय द्वारा मेले के दौरान जनपद को विद्युत कटौती से मुक्त रखने हेतु पत्राचार एवं व्यवस्था कराना, लटके हुए तारो तथा पोलों को ठीक कराना, खराब ट्रान्सफार्माे को ठीक कराना व बदला जाना, सब स्टेशन बाकरगंज, मयाबाजार आदि के लाइनों/ट्रान्सफार्मर ठीक कराना, विद्युत तारों पर बांस की फन्टी बन्धवाना/विद्युत पालों के पास पेड़ो के डालों की कटाई-छंटाई, रूदौली, भदरसा एवं सभी ग्रामीण क्षेत्र में अनवरत विद्युत आपूर्ति करने हेतु आवश्यक कार्यवाही तथा मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था, विद्युत कण्ट्रोलरूम की स्थापना एवं उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ