अमरजीत सिंह
फैजाबाद:देर शाम नेशनल हाइवे पर दो बाइक की भिड़न्त में अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने निजी वाहन से मवई सीएचसी ले गये बताया जाता है कि अरजानी पुर मजरे सिठौली निवासी राम चन्दर पुत्र बालक राम (50) बाइक से मियां का पुरवा चौराहे पर लगी बाजार गये थे सब्जी लेकर लौट रहे कि सामने से आ रहे मंशाराम टेलर की बाइक टकरा गयी जिसमें राम चन्दर को गम्भीर चोटे आई और वह विहोश हो गये टक्कर की आवाज सुनकर जब तक लोग वहा पहुचे और घायल को निजी वाहन से सीएचसी मवई ले गये चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई थी लेकिन जब तक हम वहा पहुचे तब तक लोग घायल को लेकर जा चुके थे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ