अमरजीत सिंह
फैजाबाद: रुदौली कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर मकदूमी गॉव में बीती रात संदिग्ध परिस्थित बिवाहिता की जलकर मौत हो गये मौके पर पहुचे मायके पक्ष वालों ने दहेज न मिलने पर ससुराली जनों पर जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए सास ससुर व पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है
बताया जाता है कि सोमवार की देर रात संदिग्ध हालत बिवाहिता पुष्पा पत्नी कमलेश (22) ने क्ररोसीन ड़ालकर अपने आप को जला लिया बुरी तरह से झुलसी महिला को परिजनों ने आनन फानन में निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गये जहा पर इलाज के दौरान बिवाहिता की मौत हो गयी सूचना पर पहुचे मायके वाले ने दहेज के प्रताणित करने व लड़का न होने का ताना देने की बात को लेकर ससुराल वालों पर जला कर मारने का आरोप लगाते हुए ससुर राम स्वारुप,पति कमलेश व सास के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है
मृतका के पिता धनीराम ने बताया कि उसने अपने औकात के अनुसार दान दहेज देकर जून 2015 में हिन्दू रीत रिवाज से अपनी लड़की पुष्पा की शादी फिरोजपुर मकदूमी निवासी राम स्वारुप के लड़के कमलेश के साथ किया था शादी के बाद से ही पति व सास के द्वारा बराबर दहेज के लिए प्रताणित किया जा रहा था और बताया कि कुछ दिनों से मृतका के बच्चे न होने पर बच्चे के लिए तरह तरह की बोली उक्त लोगों के द्वारा दिया जा रहा था पुलिस सूत्रों की माने तो मृतका के पिता ने सास ससुर व पति के खिलाफ तहरीर दी है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ