खुर्शीद खान
सुलतानपुर।गनपत सहाय स्नातक्तोतर महाविद्यालय की महिला शाखा में सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ अग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डा. धर्मपाल सिंह कि विदाई महाविद्यालय के शिछक के तत्वावधान में हुआ इस अवसर पर शिछक संघ के अध्यक्ष डा. सीताराम सिंह ने डा. सिंह को 11000 प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र भेट क्या कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी पप्रधानाचार्य डा. पी के सिंह मुख्य अतिथि हिन्दी विभाग के पूर्व उपाचार्य डा. रामकुमार त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह भदोही कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षकों ने डा. धर्मपाल सिंह से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने कहा कि एक शिक्षक के रूप मे डा. सिंह स्मरणीय योग रहा है उन्होने संस्थान व समाज के लिए जो कुछ किया वह मील का पत्थर है कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्ति शिक्षक डा. धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक को अपने धर्म का निर्वाह पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए जिससे समाज का देश का हित हो सके। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सेवानिवृत्ति आचार्य प्रधानाचार्य डा. के पी द्विवेदी और सेवानिवृत्ति आचार्यगण डा. एस एस मिश्रा,डा. दुर्गादत्त पाण्डेय, डा. माघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा. बीपी सिंह,डा.नीलम तिवारी.,डा. जयशनाथ मिश्रा, डा. शक्ति सिंह, डा. मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ