Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

क्राइम जंक्शन की खबर का असर जाँच करने पहुचे बीएसए



सत्येन्द्र खरे 

कौशाम्बी :सिराथू ब्लॉक के भगौतापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की बिलिं्डग तीन साल के भीतर ही जर्जर होने से छात्र खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। जानकारी मिलने पर बीएसए शनिवार को जांच करने पहुंचे थे । निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तमाम खामियां मिली। उन्होंने भवन निर्माण प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित भगौतापुर प्राथमिक विद्यालय की हालत बेदह खराब है। वर्ष 2013-14 में 6.40 लाख की लागत से बने विद्यालय की बिलिं्डग जर्जर हो गई है। विद्यालय में शौचालय भी नहीं है। बच्चों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है। क्राइम जन्शन में ‘खुले आसमान में ककहरा सीख रहे बच्चे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की।

 खबर का असर यह रहा कि सुबह 9:30 बजे ही बीएसए एमआर स्वामी जांच करने विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने कई पहलुओं पर जांच की। पूछताछ करने पर पता चला कि लापरवाही बरतने में निर्माण प्रभारी को एक बार सस्पेंड भी किया जा चुका है। जांच के बाद वह वापस मुख्यालय आ गए। रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंप दी गई है। बीएसए एमआर स्वामी ने बताया कि भवन की गुणवत्ता बेहद खराब है। आरोपित निर्माण प्रभारी से धन की रिकवरी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे