Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन आयोजित


राकेश गिरी 
बस्ती । रूद्रा जन कल्याण एवं साहित्यिक संस्थान द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह द्वारा  जिला आबकारी अधिकारी प्रख्यात कवि डा. अनुराग मिश्र ‘ गैर’ कृत ‘तृष्णा’ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रघुवंशमणि त्रिपाठी और संचालन डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने किया। 
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से देश, समाज को विवेक, दृष्टि देते हैं, निश्चित रूप से डा. अनुराग मिश्र ‘गैर’ कृत ‘तृष्णा’ का साहित्यिक समाज में समादर होगा और पाठकांे का स्नेह प्राप्त होगा। विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच कविता का सृजन निश्चित रूप से सराहनीय है, तृष्णा शीर्षक ही स्वयं में बहुत कुछ व्यक्त कर देता है। प्रसिद्ध साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि सृष्टि में जब तक जीवन है कविताओं की अभिव्यक्ति होती रहेगी। ‘गैर’ की रचनाओं का अनुभव संसार व्यापक है। चिकित्सक एवं साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि ‘गैर’ की रचनायें जीवन के स्पंदन को नया आकाश देती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रसिद्ध समीक्षक डा. रघुवंशमणि त्रिपाठी ने कहा कि ‘तृष्णा’ का रचना संसार निश्चित रूप से मानव संवेगों, द्वंद, मनुष्य के जीजिविषा, जीवन संघर्षो का जीवन्त दस्तावेज है। साहित्य समाज इसे प्रतिष्ठा देगा, इसमें संदेह नहीं।
इस अवसर पर रूद्रा जन कल्याण एवं साहित्यिक संस्थान की ओर से सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक अजय सिंह, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने डा. अनुराग मिश्र ‘गैर’ को अंगवस्त्र, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर ‘राष्ट्रीय साहित्य शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के दूसरे चरण में डा. रामकृष्ण लाल जगमग के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में डा. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक, डा. सुरेश उजाला, सतीश आर्य, डा. अनुराग मिश्र ‘गैर’ जमाल कुद्दूसी, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, उमेश पटेल, विनोद उपाध्याय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, पं. चन्द्रबली मिश्र, लालमणि प्रसाद, भद्रसेन सिंह ‘बंधु’ आतिश सुल्तानपुरी, शाहिद बस्तवी, कलीम वस्तवी, पंकज सोनी, सागर गोरखपुरी, जगदम्बा प्रसाद भावुक,   सुधीर सिंह साहिल, कुंवर राजेश प्रताप सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव ‘अश्क’, डा. राजेन्द्र सिंह, रहमान अली रहमान, डा. सत्यदेव त्रिपाठी आदि ने रचनाओं के माध्यम से समाज के विभिन्न सन्दर्भों को व्यक्त किया। आभार ज्ञापन शिक्षा विद त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने किया। 
इस अवसर पर महेश शुक्ल, जगदीश प्रसाद शुक्ल,  डा. दशरथ प्रसाद यादव, वीरेन्द्र कसौधन, बी.एन. शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र, जय प्रकाश गोस्वामी, दीपक प्रसाद, अर्जुन उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय, अर्जुन सिंह के साथ ही अनेक साहित्यकार, कवि, समाजसेवी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे