Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद :बीडीओ के मिली भगत से शौचालय निर्माण में गड़बड़ घोटाला


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :सोहावल विकास खंड ग्रामसभा मे शासनादेशानुसार शौचालय ग्राम प्रधान विकास खंड अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत के कारण अभ्यर्थियों से न बनवा कर ठेकेदार से बनवाया जा रहा ।जिसके कारण ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है । 
ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय निर्माण से पहले हुई खुली बैठक मे ग्रामपंचायत अधिकारी  सभी से शासन द्वारा धन मिलने पर खुद अभ्यर्थी को बनवाने को भरोसा दिया।और सबसे इसके लिए दस्तखत भी करवा लिया। अब जबरन सभी के शोचालय मानक के विरुद्ध 12/1के मशाले तथा मोरंग न डालकर सिर्फ बालू मिलाकर ठेकेदार से बनवाया जा रहा है ।जो दो दिन बाद लगाई गई पीली  ईंट और पलास्टर टूट कर गिरने लगे हैं .इस बाबत मे ए डी ओ पंचायत हरिश्चंद्र मिश्रा का जबाब चौकाने वाला रहा ।एडीओ ने कहा कि शासन की मंशानुरुप समय पर काम पूरा करना है।ऐसे मे ठेकेदार से बनवाया गया।इतनी कम रकम मे मेहनत कर रहे ठेकेदार को भी दस पैसा कमाना है बावजूद इसके गुणवत्ता की भी जांच की जाऐगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे