Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुलतानपुर:स्वच्छता सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने का हमारा संकल्प: सी.डी.ओ.


खुर्शीद खान 
सुलतानपुर।मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने कहा कि महत्मा गांधी जी के स्वच्छता के सन्देश को पूरा करने का जो बीड़ा प्रधानमंत्री जी ने उठाया है, उसके अनुपालन में हम सभी संकल्प लें कि अपने देश को स्वच्छ बनाने में अपनी पूरी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी आज विकास भवन में स्वच्छ भारत अभियान पर हिन्दुस्तान की सार्थक पहल पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
 मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमें स्वच्छता का माहौल बनाना है, जिससे हमारा सम्पूर्ण समाज जागरूक हो और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि महत्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी की थी। उन्होंने सभी का आवाहन् किया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उन्होंने सभी का आवाहन् किया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम को अपनाने में मन से प्रयास करें तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने हिन्दुस्तान समाचार पत्र के स्वच्छता की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह पहल निश्चित रूप से कारगर सिद्ध होगी और स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे