Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:घर हो या दफ्तर ऊर्जा बचत है बेहतर:सीडीओ


प्रतापगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन में ऊर्जा संरक्षण पर एक कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में यू0पी0 नेडा परियोजना द्वारा आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला सम्बोधित करते हुये बताया कि घर हो या दफ्तर ऊर्जा बचत है बेहतर। उन्होने स्वच्छता एवं ऊर्जा बचत के सारे उपाय बताये जो आमजन लागू कर सकते है। घरेलू सामान के उपयोग में लायी गयी ऊर्जा की बचत सभी को करना चाहिये, छात्र/छात्राओं के माध्यम से भी ऊर्जा बचत जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा सकते है। सभी विद्यालय में ऊर्जा क्लब एवं स्वच्छता क्लब की स्थापना होनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर 50 प्रतिष्ठित विद्यालयोें के प्रधानाचार्य/उप प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 मो0 अनीस राजकीय कन्या इण्टर कालेज प्रतापगढ़ ने किया, संचालन करते हुये डा0 मो0 अनीस ने यह भी बताया कि सभी को विद्यालयों में ऊर्जा क्लब स्थापित कराना है, इसके सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओ का पंजीकरण 20 अक्टूबर तक कराये। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यशाला के आयोजक परियोजना अधिकारी यू0पी0 नेडा रमेश चन्द्र कुशवाहा द्वारा आये हुये लोगो का स्वागत किया एवं ऊर्जा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला में प्रमुख रूप से महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, गरिमा श्रीवास्तव, डा0 मो0 अनीस, डा0 विन्ध्याचल सहित पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे