Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद पुलिस का खुलाशा :दो लुटेरो को भेजा जेल , दो की तलाश जारी


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :रुदौली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गत दिनों दो अलग अलग जगहों पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया लूट में शामिल बाइक व 45 हजार रुपये के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि लूट में शामिल दो अन्य की अभी भी पुलिस को तलाश है  
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल के निर्देश पर चौकी प्रभारी किला बिनोद कुमार सिंह व चौकी प्रभारी भेलसर अंजेश सिंह व हमराही सिपाही वृजेश कुमार सिंह जितेन्द्र कुमार यादव की टीम ने बीती रात दो अभियपक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है सोमवार दोपहर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह ने लूट का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पकडे गये अरबिन्द कुमार पुत्र गोपी पासी निवासी कीन्हू पुर,विश्व प्रताप ऊर्फ मतौले पुत्र राम सजीवन निवासी मंझन पुर थाना खण्ड़ासा के पास से 45 हजार नगद व लूट मे प्रयुक्त बाईक यूपी 42 एएम 3364 बरामद किया है कड़ाई से अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान गत दिनों शारदा सहायक नहर पुल पर स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय कुर्मी का पुरवा मजरे मीसा निवासी जानकी प्रसाद पुत्र शिव दयाल हुई 1.5 लाख की लूट व सहनी निवासी राम प्रकाश पुत्र खुन्नू के साथ हुई 30 हजार की लूट मे शामिल होने की बात स्वीकार की है 
       साथ ही चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने गिरोह में शामिल सुरेश पासी पुत्र राम सकल निवासी मंझन पुर थाना खण्ड़ासा व एक अन्य साथी के शामिल होने की बात भी कबूल किया है जो अभी पुलिस पकड़ से दूर है फरार दोनो पर रैकी करने का आरोप है और यह भी बताया कि उक्त आरोपियों पर लूट डकैती व गुण्ड़ाएक्ट जैसे कई संगीन मामले बस्ती व अन्य जिलों मे दर्ज है फरार दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही है  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे