Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वर्मा में हो रहे अत्याचार के विरोध में एस,डी,एम को ज्ञापन सौंप कर दर्ज कराया विरोध


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:शुकवार को जमा मस्जिद रुदौली जिला फैज़ाबाद में मुसलमानों की एक बड़ी तादात ने हजरत मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हशमती के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक विरोध भरा ज्ञापन तहसीलदार रुदौली श्री राम जन्म यादव को सौंपा
ज्ञापन में प्रमुख रूप से म्यामार बर्मा में मुसलमानों पर हो रहे जालिमाना और क्रूर हरकत की निंदा करते हुए तत्काल इसको रोके जाने की मांग की गयी वहीं भारत में पलायन करके आये बर्माइ मुसलमानों को शांति व्यवस्था कायम होने तक भारत में रहने की व्यवस्था और उन्हें रिफ्यूजी स्टेटस प्रदान करने की मांग की गयी इसी तरह की तमाम मांगे ज्ञापन के माध्यम से की गयी जो बर्मा में हो रहे अत्याचार से सम्बंधित है 
इस अवसर युवा बसपा नेता चौधरी सहरयार सपा नेता मसूद हयात गजाली हाजी अमानत अली 
मुन्नवर अली मो आफाक सलीमुद्दीन
शाहनवाज अंसारी मो जहीर मो जमीर मो अशलम तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे