प्रतापगढ़:धनगर जाति को प्रमाण पत्र न मिलने से गुस्साये महासंघ ने किया प्रदर्शन | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:धनगर जाति को प्रमाण पत्र न मिलने से गुस्साये महासंघ ने किया प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:धनगर जाति को प्रमाण पत्र न मिलने से गुस्साये महासंघ ने किया प्रदर्शन


एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
लालगंज प्रतापगढ़। धनगर जाति के लोगों को तहसील से जाति प्रमाण पत्र न मिलने को लेकर मंगलवार को धनगर समाज के लोगों ने भारी तादात मे विरोध मार्च किया। आॅल इण्डिया धनगर समाज महासंघ के बैनरतले नारेबाजी करते हुये सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर धनगर जाति के प्रमाण पत्र निर्गत न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार धनगर ने आरोप लगाया कि पिछले तीन चार माह से शासन के आदेश के बावजूद लालगंज तहसील मे धनगर जाति के लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि यदि तीन दिन के अंदर गड़रिया जाति की उपजाति धनगर को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो समाज के लोग तहसील मुख्यालय पर अफसरों का घेराव करेगें। एसडीएम कोमल यादव ने प्रदर्शनकारियों को जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या के समाधान कराये जाने का आश्वासन देते हुये इन्हें शांत कराया। इसके पहले धनगर समाज महासंघ जिला इकाई की आमसभा हुई। जिसके तहत समाज के हितों पर व्यापक चर्चा की गयी। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार धनगर, महामंत्री अमृतलाल, पारसनाथ, देवी प्रसाद, उदयराज, राजेश, अमृतलाल, भाईलाल, रामसजीवन आदि रहे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह ने भी महासभा मे धनगर समाज के मुददों को लेकर समर्थन जताया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे