प्रतापगढ़:प्रेमिका के बुलावे पर न आने पर आरोपी ने मासूम को किया अपहृत | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:प्रेमिका के बुलावे पर न आने पर आरोपी ने मासूम को किया अपहृत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रेमिका के बुलावे पर न आने पर आरोपी ने मासूम को किया अपहृत


पब्लिक और पुलिस ने मासूम समेत आरोपियों को दबोचा
लालगंज / प्रतापगढ़। प्रेमिका को फोन पर बुलावे पर उसके न आने पर शातिर प्रेमी युवक ने उसके मासूम भाई को ही अपहृत किये जाने की फितरती वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर के एक गावं की किशोरी से जेठवारा थाना के डांडी गांव के राहुल विश्वकर्मा का इधर दो चार महीने से प्रेम सम्बन्ध बन गया था। प्रेमिका के परिजनों को जब यह जानकारी मिली तो लड़की पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकलने आदि पर कड़ा प्रतिबन्ध लगा दिया। मंगलवार को आरोपी राहुल ने अपनी प्रेमिका को फोन कर साथ मे कहीं भाग चलने के लिये बुलवाया। प्रेमिका ने आने से मना कर दिया तो आरोपी युवक ने अपने एक साथी के साथ साजिश प्रेमिका के पांच वर्षीय छोटे भाई ऋषु का अपहरण कर लिया। इसके बाद प्रेमिका के घर फोन किया कि यदि लड़की को लेकर लीलापुर चैकी के मिसिरपुर बाग नहीं पहुंचे तो वह बच्चे को मार डालेगा। फोन पर आयी धमकी को सुनकर अपहृत बालक के घर मे कोहराम मच गया। इधर परिजनों के साथ ग्रामीण ऋषु की तलाश मे निकले तो वह आरोपी राहुल के साथी पूरे पहलवान के दीपक वर्मा के पास रोते हुये पाया गया। इधर पुलिस को भी परिजनों ने सूचना दे दी थी। आनन फानन मे पुलिस भी मौके पर पहंुच गयी और अपहृत बालक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराते हुये दोनों आरोपियों को थाने उठा लायी। गौरतलब है कि आरोपी राहुल के भाई की ससुराल डांडी गांव मे है। जहां भाई की ससुराल आते जाते उसका एक किशोरी से आंखे दो चार हो उठी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे