सुनील गिरी
हापुड:बिजली विभाग के जई का कारनामा 60 लाख रुपये के सरकारी तार बेचने का लगा आरोप बिजली विभाग में मचा हड़कम्प । बिजली विभाग के अधिकारी जई को बचाने में जुटे । जई ने अपने पर लगे आरोपों को बताया निराधार । आप को बता दें के हापुड चमरी निवासी रवि दत्त शर्मा ने बिजली मंत्री को ईमेल के द्वारा प्रीत विहार बिजली घर में तैनात जई संजय शर्मा पर कालोनी के कई ब्लॉकों के करीब 60 लाख रूपये के बिजली के तार को बेचने का आरोप लगाया । ऊर्जा मंत्री द्वारा की जाँच हापुड बिजली विभाग ने पहुंचते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया बिजली विभाग ने जाँच एसडीओ सेकिंड को दे दी
जब इस मामले में जब एसडीओ से बात की तो पहले तो एसडीओ ने ऐसी कोई शिकायत मिलने का इंकार किया जब ईमेल द्वारा ऊर्जा मंत्री को भेजी गई शिकायत की कॉपी दिखाई गई तो हड़कम्प मच गया आरोपी जई वहीं मौजूद था और एसडीओ के साथ चाय पी रहा था वहीं आरोपी जई ने अपने पर लगे आरोपो को निराधार बताया । जब जाँच अधिकारी के पास आरोपी जई चाय पी रहा हो तो एसे अधिकारी से सही जांच की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है । एसडीओ ने इस मामले में जाँच कर उत्चित कार्यवाही की बात जरूर की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ