जूबाए कार्यालय पहुचे विधायक रानीगंज, अधिवक्ताओ ने किया जोरदार अभिनन्दन
रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर सुनी अधिवक्ताओं की समस्या
शिवेश शुक्ला
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । तहसील सदर परिसर से कलेक्ट्रेट परिसर रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरित किये जाने में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु जूनियर बार एशोसिएसन पुरातन द्वारा अधिवक्ता साथी/विधायक रानीगंज धीरज ओझा का अभिनंदन अधिवक्ता बंधुओ द्वारा किया गया।
इस दौरान विधायक रानीगंज ने जुबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल, महामंत्री जय प्रकाश मिश्र व अन्य पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं के साथ नवीन रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण किया, एंव रजिस्टार यदुवेन्द्र द्बिवेदी के साथ बैठ कर वार्ता किया । तत्पश्चात विधायक रानीगंज जुबाए कार्यालय पहुच जहॉ लगभग आधे घंटे तक बैठ कर दर्जनभर अधिवक्ता साथियों की समस्याओं सुन कर सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर निराकरण करने को कहा ।
इस दौरान विधायक रानीगंज ने कहा कि हम भी अधिवक्ता है और अधिवक्ताओं के दर्द से भालिभाति परिचित है, उनके हर समस्याओं का निराकरण करने मे हमसे जितना हो सकेगा हर सम्भव प्रयास करेगें ।अधिवक्ताओ के सुख दुख मे सदैव मेरा सहयोग रहेगा । इस मौके पर विद्यासागर शुक्ल,रवीन्द्र मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिह, मुक्कू ओझा, अंजनी बाबा, अयोध्या प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि नीरज ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर प्रमुख राघवेन्द्र नाथ शुक्ल, सर्वेश शुक्ल, तहसील सदर बार मंत्री शिवेश शुक्ल, राममूर्ति प्रजापति, समेत आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ