Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती :रालोद ने सौपा 9 सूत्री ज्ञापन


 राकेश गिरी 
बस्ती । रालोद नेता चन्द्रमणि व रामनिरंजन बर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हियारूपुर मानपुर सी.एम.एस.हर्रैया सहित दर्जनों स्थानों पर विद्युती करण खेमराजपुर नेतवर पट्टी में वर्षों से खराब इण्डिया मार्का नल ठीक कराने बी.डी.बांध का पक्का निर्माण कराने मूलभूत सुविधा जैसे राशन व केरोसिन भी आधार कार्ड से देने अथवा वंचितों का राशन कार्ड आवंटित करने वंचित किसानों को ब्याज सहित आपदा राहत शीघ्र देने निर्माण का आधार बालू मोरंग सस्ता व सुलभ उपलब्ध कराने तहसील के सभूूी गांवों के दूषित जल व  मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु जल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर डालने मच्छरों के रोकथाम  हेतु दवा छिडकाव कराने बी.पी.एल.परिवार को बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था देने आवारा जंगली पशुओं जैसे नील गाय जंगली सुवर बंदर सांड भैंसे से पसल नुकसान रोकने व नुकसान की प्रतिपूर्ति देने हरिधाम हर्रैया में  शवदाह गृह बनाने व स्थाई बस स्टाप शीघ्र स्थापित करने हेतु एस.डी.एम.हर्रैया को ग्यापन देकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

इस मौके पर रालोद नेता रामनिरंजन बर्मा बृजेश यादव संदीप बर्मा विवेक पाण्डेय अतुल पाण्डेय हनुमान शर्मा विक्रम चौहान सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे