गोण्डा: उत्तर प्रदेश मे देवी पाटन मंडल के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र मे हुई चर्चित पत्रकार बृजनंदन तिवारी की हत्या के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित पत्रकार संगठनो मे उबाल बढ़ता जा रहा है l आज गोण्डा जिले के नगर मे स्थित गांधीपार्क मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने धरना देकर स्व.बृजनंदन तिवारी कॊ श्रद्धाजलि देते हुये पुलिस व प्रशासन की हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर की l पत्रकारों ने इस प्रकरण मे पुलिस पर राजनैतिक दबाव के कारण उदासीनता का आरोप लगाते हुये शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की l यूनियन के अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने कहा कि पत्रकारों कॊ सुरक्षा देते हुये पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं कॊ गम्भीरता से लिया जाना चाहिये l महामंत्री जानकी शरण द्विवेदी ने कहा कि यदि यथाशीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी नही हुई तो पत्रकार समाज खामोश नही रहेगा l इस दौरान मृतक पत्रकार को श्रद्धाजलि के लिए पत्रकार यूनियन के साथ स्थानीय शिक्षामित्र भी मौजूद रही |
यूनियन के संरक्षक छेदीलाल अग्रवाल ,वरिष्ठ पत्रकार कमर अब्बास ,तेज प्रताप सिंह ,अंचल श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव ,अंकुर गर्ग ,बजरंग त्रिपाठी ,अतुल श्रीवास्तव ,आलोक श्रीवास्तव ,राहुल तिवारी ,दिनेश शुक्ल और जगतराम अग्रवाल व जिले के अन्य क्षेत्रों से आये यूनियन के सदस्यों ने श्री तिवारी कॊ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ