सुनील गिरी
हापुड़ :दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दो नटवरलालों को किया गिरफ्तार । ये शातिर नटवरलाल कई लोगों को बना चुके है अपना शिकार । हापुड,गाजियाबाद , देहरादून में कर चुके है करोड़ों की ठगी । पीड़ित डाक्टर की सतर्कता से इन्हें हापुड़ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार ।
पुलिस गिरफ्त में खड़े यह शातिर ठग अपने को डाक्टर बताते थे और लोग इनके झांसे में आ जाते थे । इन नटवरलालों का ठगी करने का तरीका भी अलग था ये लोग मेडिकल में प्रवेश की ( नीट परीक्षा ) पास करने वाले लोगों पर निगाह रखते थे और फोन पर मैसेज डालकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिलाने का लालच देते थे और मोटा पैसा लेकर फरार हो जाते थे ! हापुड़ निवासी डॉक्टर हरेंद्र सिंह अहलावत की दो बेटियों ने 2016 में नींट परीक्षा पास की थी नीट पास करने के बाद इन ठगों ने फोन द्वारा डॉक्टर से संपर्क साध कर भटिंडा के आदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपए ठग लिए डॉक्टर की सतर्कता के बाद इन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा वहीं पुलिस का कहना है इन लोगों ने हापुड, गाजियाबाद और देहरादून में अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ