एडीएम व एएसपी समेत चार एसडीएम तथा दर्जनों थानाध्यक्षों की मुस्तैदी मे हुई कार्यवाही
लालगंज / प्रतापगढ़। लालगंज ब्लाक प्रमुख रमेश प्रताप सिंह के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की पूरी कार्रवाई के दौरान जिला एवं स्थानीय प्रशासन पर हाईकोर्ट मे सदस्य सुरेन्द्र सिंह की याचिका के तहत बीस सितम्बर को ही जिला प्रशासन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराये जाने के आदेश की ही प्रशासन मे हनक साफ देखने को मिली। हाईकोर्ट की बेन्च के आदेश के तहत प्रशासन ने पूरी कार्रवाई की बीडियोग्राफी कराते हुये जहां एडीएम और एएसपी की निगरानी मे कार्रवाई सम्पन्न करायी। वहीं जिले के चार एसडीएम समेत दर्जनों थानाध्यक्ष व पीएसी तथा क्यूआरटी और महिला पुलिस विंग की भी भारी तैनाती देखी गयी। लोगों मे यह भी चर्चा तैर रही थी कि यदि हाईकोर्ट बेंच ने जिला प्रशासन को लालगंज मे प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कड़क आदेश निर्गत न किये होते तो सम्भवतः सत्ता के दबाव मे प्रशासन तारीख बढ़ाने मे भी कोई बहाने बाजी का विकल्प तलाश कर सकता था। लोग हाईकोर्ट बेंच के आदेशों की चर्चा के साथ सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना के भी शासन प्रशासन में दबदबे की चर्चा करने मे मशगूूल दिख रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ