धन बल व अराजकता पर जनसेवा की जीत-मोना
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय लालगंज ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद बुधवार को कैम्प कार्यालय पर हजारों की तादात मे जुटे समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे रामपुरखास की महान जनता की विजय करार देते हुये कहा कि एक बार फिर लोकतंत्र जीत गया है। श्री तिवारी ने कहा कि इस निर्णय से यह साफ हो उठा है कि रामपुरखास की जनता जाति धर्म और सम्प्रदाय मे नहीं बंटती है बल्कि वह समाज की एकता अखण्डता और विकास की गाथा को लिखा करती है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थिति मे और विपरीत धारा मे रामपुरखास को मझधार पार करना आता है। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अपने संबोधन मे बीडीसी सदस्यों के इस निर्णय को धन बल तथा अराजकता पर जनसेवा की जीत कहा है। सभा को संबोधित करते हुये एआईएमटी लखनऊ के निदेशक अंबिका मिश्र एवं डा0 विजयश्री सोना ने भी बीडीसी सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों के विवेक पूर्ण निर्णय के प्रति आभार जताया। सभा की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ