लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के कोड़रा मांदूपुर निवासी मनोज विश्वकर्मा के सात वर्षीय पुत्र रिशु के अपरहरण के मामले मे कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण तथा छेड़छाड़ एवं जानलेवा धमकी समेत कई गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि जेठवारा थाना के डांड़ी निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा के पुत्र राहुल विश्वकर्मा का अपने भाई की ससुराल मे एक किशोरी से प्रेम सम्बन्ध बन गया। किशोरी के परिजनों को जानकारी होने के बाद युवक को किशोरी से मिलने पर प्रतिबंधित कर दिया गया। इस पर मंगलवार को आरोपी राहुल विश्वकर्मा ने किशोरी को फोन पर मिलने को कहा पर उसके इंकार करने पर आरोपी ने अपने एक साथी लालगंज कोतवाली के पूरे पहलवान गांव के दीपक वर्मा के साथ मिलकर रिशु का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया। सात वर्षीय रिशु वीआरवीएस कालेज मे पढ़ने जा रहा था उसी समय आरोपियों ने उस अपहृत कर लालगंज कोतवाली के मिसिरपुर गांव उठा ले गये थे। इस पर पुलिस तथा पब्लिक ने मासूम को बाग मे रोते देख धर दबोचा और अपहृत मासूम छात्र को पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी राहुल तथा दीपक वर्मा को अपहरण के मामले मे जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ