Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के ज्योत्सना को जामिया विवि से मिली पीएचडी की उपाधि


ज्योत्सना त्रिपाठी
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के देवापुर निवासी एवं स्थानीय विकासखण्ड के प्रधान संघ अध्यक्ष रमाशंकर त्रिपाठी की पुत्री ज्योत्सना त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर प्रबुद्धजनों ने मेधावी की प्रशंसा की है। ज्योत्सना को मालीकुलर एनालासिस आॅफ पी 21जीन इन इंडियन फिमेल ब्रेस्ट कैंसर पेसेंट विषय पर डाक्ट्रेट की उपाधि हासिल हुई है। ज्योत्सना ने मानवजनित इस गंभीर बीमारी पर नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर उच्च स्तरीय शोध प्रबन्धन कर प्रतापगढ़ खासकर लालगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बहुगुणा पीजी कालेज के प्राचार्य डा0 राजकुमार पाण्डेय, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, प्रधान संघ के विधिक सलाहकार अजय शुक्ल गुडडू, पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष देवानंद मिश्र, डा0 आषीश सिंह, ददन सिंह, विमल मिश्रा, साकेत मिश्रा, लखनऊ विष्वविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभागाध्यक्ष डा0 ओपी षुक्ला, पूर्व सीएमओ डा0 आरएस त्रिपाठी, पूर्व डिप्टी सीएमओ डा0 पुरूशोत्तम शुक्ल आदि ने शुभकामनाएं दी है। वहीं शोध प्रबन्धन को लेकर मेधावी ज्योत्सना का कहना है कि वह मानव जनित गंभीर बीमारियों से देश को निजात दिलाने के लिये अपना रिसर्च आगे भी जारी रखेगीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे