Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:पेट्रोल पंम मालिक को गोलीमार कर हुए लूट काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा


लूट के 65000 हजार रुपये ,तमंचा भी पुलिस ने किया बरामद
साथी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  शगुन गौतम के निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 10 सितम्बर को शाम को प्रभारी निरीक्षक जेठवारा मय हमराह के द्वारा थानाक्षेत्र जेठवारा के ग्राम जगदीशपुर में देखभाल क्षेत्र के दौरान गस्त की जा रही थी कि इसी समय क्राइम ब्राचं प्रतापगढ़ के प्रभारी उ0नि0 अरविन्द वर्मा मय हमराह उपस्थित आये और अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि 02 शातिर अपराधी लक्ष्मीगंज की तरफ से गोकुल तिराहे की तरफ आ रहे है जो कि किसी बड़ी घटना को पुनः अंजाम देगें। पुलिस ने बताया कि मुखबीर खास की इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम थानाक्षेत्र जेठवारा के गोकुल तिराहे पर पहुॅंची वहां पहुॅंच कर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से देखा गया तो 02 व्यक्ति 01 मोटर साइकिल के साथ आते  हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस द्वारा रोका-टोका गया तो उन व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। जिससे पुलिस टीम अपना बचाव करते हुए उन्हें रुकने के लिए ललकारने लगी। उक्त व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर थाना मान्धाता क्षेत्र के मिश्र पुर निवासी मोहम्मद ईसा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। पकडे गये के पास से एक अदद अपाची मोटरसाईकिल बिना नम्बर की सफेद रंग, 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट, 01 अदद मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी,  65000 /-रुपये नगद, 01 अदद तमंचा 315 बोर.,01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 
, 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद का पुलिस ने दावा किया है ।पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने स्वीकार किया कि हमलोग  08.08.2017 को पेट्रोल पंप मालिक विजय बहादुर गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता नि0 जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के साथ गोली मारकर लूट की घटना की थी। दिनांक 08.08.2017 को थानाक्षेत्र जेठवारा के इस लूट की घटना में जुनैद पुत्र शकील नि0 मदइपुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़ के दो अन्य साथी जो जुनैद ही जानता व पहचानता है। इस लूट में 384250 रुपये में से कुल 96000 रु.0 मेरे हिस्से में मिला था जिसमें खर्च करने के बाद 65000  रु0 बचा है। हमारे पास से बरामद रुपये इसी लूट के हैं ।8 अगस्त 2017 की लूट के सम्बन्ध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 222/17 धारा 394/411 भादवि पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 300/17 धारा 419,420,467,468,471,307 भादवि0 व मु0अ0सं0- 301/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तों के भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे