Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:कोर्ट के आदेश पर घर मे घुसकर मारपीट का केस दर्ज


लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के केदौरा गांव मे आरोपियों ने घर मे घुसकर महिलाओं को मारपीटा और गृहस्थी के सामानों मे जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट की फटकार पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। गांव के राहुल धुरिया ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह अगस्त को शाम छः बजे गांव के ही रामनरेश के पुत्र मंजीत सरोज तथा बसंतलाल के पुत्र भारत कुमार व उनके साथ दो अज्ञात आरोपियों ने दरवाजे पर मारपीट की और विरोध करने पर घर मे घुस गये तथा महिलाओं व बच्चों को भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कहीं शिकायत करने पर जानलेवा धमकी देते आरोपी भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ तथा जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत कोतवाल बालेन्दु गौतम का कहना है कि वादी के विपक्षी द्वारा पहले से पुलिस केस दर्ज कराया गया है। कोर्ट के आदेश पर क्रास केस लिखा गया है जांच कर कार्रवाई की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे