गोंडा :स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया तो हमसे दूर भागेंगे इन्सान:स्वामी चिन्मयानन्द


गोंडा : यदि हमने स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया तो भगवान ही नहीं  इन्सान भी हमसे दूर भागेंगे , हमें अपने जीवन में साफ़ सफाई के लिए निश्चित ही प्रयासरत रहना होगा |
       उक्त विचार मनकापुर कसबे में स्थित श्री बानगढ़ देवी मंदिर पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के पद से कटरा कुटी धाम से पधारे स्वामी चिन्मयानन्द जी महराज  मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा | उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास में भी कम से कम पांच पाच लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा जिससे हमारे घर से मोहल्ला , मोहल्ले से गाँव , गाँव से पूरा भारत देश स्वच्छ हो जायेगा 
  इसके पूर्व हि यु वा के जिलाध्यक्ष शारदाकान्त पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश व प्रदेश के मुखिया श्री मोदी जी और श्री योगी जी की मंशा व लक्ष्य है कि भारत पूर्ण स्वच्छ हो ऐसी स्थित में हमें अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए स्वच्छता मिशन की अहम् कड़ी की भूमिका अदा करें |
इसके उपरांत हियुवा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री बानगढ़ देवी मंदिर से आजादनगर ,जवाहर नगर , रामलीला मैदान , सब्जी मंडी , चौक ,आदि क्षेत्रो में झाड़ू लगा कर साफ़ सफाई किया |
इस मौके पर उपजिलाधिकारी , एस एच ओ मनकापुर , अमर सिंह ,आनन्द श्रीवास्तव , विशाल शर्मा , आनंद सिंह , राकेस जयसवाल,चन्द्र सेन , इन्द्रसेन , बसंत , बीरू , पूर्व चेयरमैन राहुल ,अमित , माता प्रसाद उपाध्याय , त्रिवेणी , सोनू , नितिन सिंह , आदि मौजूद रहे | उक्त आशय की जानकारी मिडिया प्रभारी राम कृपाल गिरी ने दी |  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने