Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ :गुरुवाणी कथा विचार का हुआ आयोजन


प्रतापगढ ।  गुरुद्वारा गुरूसिंहसभा पंजाबी कालोनी में गुरुमत कथा समागम में विशेष तौर से अमृतसर श्री दरबार साहिब से पधारे कथा वाचक ज्ञानी सतवंत सिंह जी ने श्री गुरुनानक देव जी के ज्योति जोत पर्व पर गुरुवाणी कथा विचार 8 बजे से 9.30 बजे तक खचाखच संगतो से भरे हॉल में संगतों को श्रावण कराया।कथा सुनने महिलाएं पुरुष एवम बच्चे मौजूद थे।।इस आयोजन में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह प्राधान जी मंजीत सिंह गोबिन्द करमजीत सिंह सतबीर सिंह जुझार सिंह गुरसेवक सिंह पवनप्रीत सिंह जगमीत सिंह जी आदि लोग मौजूद रहे ।।अरदास उपरान्त गुरु का अटूट लंगर व प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे