Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:पठन-पाठन की सुविधा सुनिश्चित कर विद्यालय को विकसित करना ही संकल्प :धीरज ओझा



छात्र-छात्राओं को विधायक ने वितरित किया पठन-पाठन सामग्री 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ ।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के एक दिन बाद सोमवार को विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने अपने सहयोगियों के साथ गोंद लिये गये प्राथमिक वि द्यालय बभनमई (प्रथम) के साथ प्राथमिक विद्यालय बभनमई (द्वितीय) एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनमई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री जमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबड़, कटर, कॉपी व चॉकलेट वितरित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय बभनमई प्रथम को मैंने गोंद लिया है। इसको हर हाल में आदर्श विद्यालय बनाना है। पठन-पाठन की सुविधा सुनिश्चित करते हुए इसको विकसित करना मेरा संकल्प है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कई प्रश्न भी पूंछे। उन्होंने प्रधान अजय ओझा और शिक्षक देवेश त्रिपाठी को विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश देते हुए स्वच्छता अभियान भी चलाया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थिति पंजिका चेक कर लगातार अनुपस्थित चल रही शिक्षा मित्र  नीलम पाण्डेय को बर्खास्त करने एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका माधुरी देवी को मेडिकल अवकाश के बाद बिना किसी सक्षम आधिकारी आदेश और फिटनेश प्रमाणपत्र के जॉइन करके फिर अवकाश लेने पर  वेतन रोकने की संस्तुति की। 
इस दौरान प्रतिनिधि गण नीरज ओझा, शिवम ओझा, ग्राम प्रधान अजय ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, हेड मास्टर पुष्पा सिंह, शुषमा ओझा, अमित ओझा, देवेश त्रिपाठी, स्वाति खंडेलवाल,अरुणा लक्ष्मी, सिख मिश्रा, हरिशंकर दुबे, राकेश सरोज, संजय मिश्रा, जय उपाध्याय, सुभाष मिश्र, सुजीत सिंह, अतुल शर्मा, विशम्भर तिवारी, लाल चंद्र तिवारी, अमित दुबे, दीपक सिंह, राजेश मिश्र, बालेन्द्र सिंह, सुग्गू पाण्डेय, विवेक शर्मा, दुर्गा तिवारी, अंकित शुक्ला, राहुल पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे