Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:हमारा संकल्प देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा :पूनम गुप्ता




जिला ऊमरवैश्य समाज ने आयोजित किया स्वच्छता संकल्प व सम्मान समारोह कार्यक्रम
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत  के संकल्प को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जितनी सराहना की जाय कम है । उसी मुहिम के तहत  हम सभी संकल्प लेते हैं कि स्वच्छ भारत का सपना  साकार करने में हर सम्भव प्रयास करेंगे । उक्त बाते जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा चिलबिला में आयोजित स्वच्छता संकल्प व सम्मान समारोह के मौके पर समाज सेविका व अपना दल (एस ) की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कही । श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हमें स्वच्छता का माहौल बनाना है,
जिससे हमारा सम्पूर्ण समाज जागरूक हो और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी  ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी की थी। उन्होंने सभी का आवाहन किया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस मौके पर समाज सभा के संरक्षक रोशन लाल उमरवैश्य ने समाज सभा के सभी का आवाहन् किया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम को अपनाने में मन से प्रयास करें तभी सफलता मिलेगी।इस दौरान समाज सभा के अध्यक्ष ने अपने  सम्बोधन में कहा कि श्रीमती पूनम गुप्ता को अद ने महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर  समाज का गौरव बढाया है ।
पूनम का मनोनयन उनके परिश्रम व समाजसेवा के श्रेत्र में बढचढ कर भागेदारी निभाने का परिणाम है जो अद ने उन्हे अपने दल के काबिल समझते हुए महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया । इस दौरान मौजूद जिला उमर वैश्य समाज सभा के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने श्रीमती गुप्ता को बधाई देते हुए जिला उमर वैश्य समाज की तरह से उन्हे अंग वस्त्रम व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया । अंत में अद  की महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता ने उपस्थित जिला उमरवैश्य समाज सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों   स्वच्छता की शपथ दिलाई । इस दौरान  शोभनाथ, मदन, महादेव, विश्वनाथ, डॉ श्याम, देवेन्द्र गुप्ता, चन्द्रभान समेत तमाम लोग  मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गुलाबचन्द्र ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे