Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:विदेश भेजने के नाम पर 10 लोगों से लाखों की ठगी



अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद: विदेश भेजने के नाम पर बाराबंकी जिले के 10 लोगों से 6 लाख 71 हजार रुपये ठगने का आरोप मवई चौराहा स्थित एक ट्रैवेल एजेंट पर लगा है मामले में पुलिस ने हुनहुना गांव निवासी ट्रेवल एजेंसी संचालक शारिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना अंतर्गत सिद्धि गांव निवासी पीड़ित मो. फहीम की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सर्वेंद्र यादव को सौंप दी है पीड़ित ने बताया कि सात माह पहले उसकी मुलाकात लोगों को विदेश भेज वहां पर नौकरी लगवाने का काम करने वाले हुनहुना गांव निवासी व ट्रैवेल एजेंसी अल सलेह इंटरप्राइजेज मवई चौराहा के संचालक शारिक से हुई थी।आरोप है कि सऊदी अरब और दुबई भेजने के नाम पर शिकायतकर्ता मो फहीम के भाई नादिर अली से 40 हजार व गांव के आशिक अली से 75 हजार, आरिफ अली से 75 हजार, तालिब से 65 हजार, आलम से 85 हजार, शमीम से 85 हजार, नूर आलम से 30 हजार, साहिर से 56 हजार, निहाल से 30 हजार और कलीम से 45 हजार नगद पैसे ले लिये और विदेश भेजने की व्यवस्था नहीं की पीड़ितों का आरोप है कि ज्यादा जोर देने पर कार्य का वीजा न देकर टूरिस्ट वीजा दे दिया और हवाई जहाज का फर्जी टिकट थमा दिया गया इसकी जानकारी तब हुई जब एयर लाइंस की वेबसाइट पर चेक किया गया शारिक कई बार टिकट विदेश भेजने की तारीख बताता लेकिन जब वह तारीख आती तो दो तीन घंटे पहले फोन करके जाने से मना कर देता था। कहता कि जाना कैंसिल कर दो अगली तारीख पर जाना मवई पुलिस ने शनिवार को आरोपी शारिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की है कोतवाल प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे