सुनील गिरी
उत्तर भारत में मिनी कुंभ कहलाये जाने वाला गढ खादर का पौराणिक गंगा कार्तिक मेला शुरू हो गया है। महाभारत काल से लगता आ रहा ये मेला 10 दिन चलता है, मेले में देश विदेश से 35 लाख से ज्यादा श्रदालु आते है जिनके लिए इस बार खास इंतजाम किये जा रहे है। मेले में लगने वाले तंबुओं को वाटर प्रूफ और फायर प्रूफ बनाया गया है जिला प्रशासन के अधिकारी मेले को लेकर किसी तरह की कोई कमी नही छोडना चाहते। आपको बता दे कि महाभारत काल से गंगा किनारे लगते आ रहे कार्तिक मेले को पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मानचित्र पर लाकर राजकीय मेले का दर्जा दिलाया है।
हापुड दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक मेले को राजकीय दर्जा व गंगा ब्रजघाट को यूपी का मिनी हरिद्वार बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रशासन ने मेले की तैयारियां जोरो से शुरू कर दी है। पिछले कुछ वर्षो में मेले का आयोजन जिला पंचायत कराती थी लेकिन इस बार राजकीय दर्जा मिलने के बाद बागडोर जिला प्रशासन के हाथ में है। हापुड डीएम कृष्णा करूनेश ने बताया कि अयोध्या के बनने वाले राम मंदिर की तर्ज पर गंगा कार्तिक मेले का विशाल गेट बनाया जायेगा और मेले में डायनासोर पार्क मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस बार मेले में लोक गायको सहित कई बडे सैलीब्रिटीयों का जमावडा रहेगा। मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है। गंगा किनारे 10 दिन तक चलने वाले मेले में देश के कई राज्यो सहित विदेशी श्रदालु भी भारी तादाद में आते है। महाभारतकाल से चले आ रहे इस मेले पर किसी सरकार या मंत्री ने ध्यान नही दिया लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने तीर्थनगरी ब्रजघाट के साथ कार्तिक मेले को राजकीय दर्जा दिलाकर मेले को पहचान दी है। मेरठ कमिश्नर ने बताया कि मेले को राजकीय दर्जा मिलने के बाद कुंभ, अर्ध कुंभ की तर्ज पर मेले को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
मेले की सुरक्षा
मेले में सुरक्षा के लिए मेले को 21 सैक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सैक्टर में एक थाना बनाया गया है और 9 जोन बनाये गए है। मेले में 2 हजार के करीब पुलिसकर्मीयों की डयूटी लगाई गई है, पांच कंपनी पीएसी सहित अतिरिक्त फोर्स को डयूटी में लगाया जा रहा है। मेले में एक रिजर्व पुलिस लाईन बनायी गई है। बाहरी जनपदों से भी मेले में फोर्स मंगाई गई है। ड्रोन कैमरों से मेले की निगरानी की पूरी तैयारीयां कर ली गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस का कडा पहरा रहेगा।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ