Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:नगर का विकास होगी पहली प्राथमिकता : प्रियंका


शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगर के विकास को  प्राथमिकता पर रखते हुए नगर की टूटी - फूटी नालियों की मरम्मत व जल निकासी हेतु नई नालियो का निर्माण का कार्य करवा कर नगर वासियों की समस्या से निजात दिलाने का कार्य करूगी ।उक्त बाते नगर के बाबागंज स्थित स्नेह होटल में पत्रकारो से रूबरू होते हुए नपा पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदार विजय सिह की पत्नी श्रीमती प्रियंका सिह ने कही ।उन्होने कहा कि नगर में कांजी हाऊस के साथ हर वार्डो में जानवरो के भी पानी पीने की व्यवस्था की जायेगी ।इतना ही नही यदि नगर वासियों ने हमें अपना अर्शीवाद दे नपा केअध्यक्ष पद पर बैठाया तो नगर में स्वास्थ्य की दृष्टि से महिलाओ के लिए स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कराई जायेगी और जल कर भवन कर पर अतिरिक्त लदे बोझ से नगरवासियों को राहत दिया जायेगा साथ ही पुराना बकाया जलकर व भवन कर को  माफ किया जाने पर सहमति पर विचार कर माफ किया जायेगा ।उन्होने कहा कि नगर पालिका बेल्हा परिषद जो कुछ लोगो के लिए चारागाह बन गया है उससे निजात दिलाने का कार्य किया जायेगा ।इसी के साथ साथ नगर में फैली  विभिन्न समस्याओं से छुटकारा दिलाने का कार्य होगा ।
इस मौके पर मौजूद प्रिंयका सिह के पति प्रखर हिन्दुवादी नेता  विजय सिहं ने कहा कि जिले व नगरवासियों की  समस्याओ और  हितो  के लिये लगातार संघर्ष कर रहा हू और करता रहुगा । श्री सिह ने कहॉ कि जहाँ आज की राजनीति  मौका परस्त और स्वार्थी तत्वों से भरी पड़ी है ,वही हमने सदैव गरीबो और दबे कुचले लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा उनके साथ खडा रहा हू । उन्होने एक सवाल के जबाब में कहॉ कि पार्टी से टिकट की दावेदारी की गई है यदि पार्टी ने मौका दिया तो ठीक नही दिया तब भी हम नगरवासियों के सम्मान में चुनाव लडेगे ।उन्होने आशा व्यक्त किया कि नगरवासियों के अर्शीवाद से उनकी सेवा करने का अवसर जरूर प्राप्त होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे