राकेश गिरी
बस्तीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कम्पनी के टर्नओवर में एक साल में 16 हजार गुना इजाफे का खुलासा होने पर भडके कांग्रेसजनों ने कलक्ट्रेट पर अमित शाह का पुतला फूका। कांग्रेस उपपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और अमित शाह के भाजपा अध्यक्ष बनते ही उनके बेटे जय अमितभाई शाह की कंपनी टेम्पल इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर 16 हजार गुना बढ़ गया है।
उन्होने कहा वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार जय की कंपनी की बैलेंस शीट में बताया गया है कि मार्च 2013 और मार्च 2014 तक उनकी कंपनी में कुछ खास कामकाज नहीं हुए और इस दौरान कंपनी को क्रमशः कुल 6,230 रुपये और 1,724 रुपये का घाटा हुआ। लेकिन जैसे ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और उनके पिता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में आश्चर्यजनक रूप से इजाफा हुआ है। श्री द्विवेदी ने सम्बन्धित खुलासा करने वाली वेबसाइट के खिलाफ मुकदमे की धमकी देने सम्बन्धी बयान की निन्दा की। जो रेल मंत्री पियूष गोयल ने सफाई में आयोजित प्रेस वार्ता में कही थी। उन्होने भाजपा नेतृत्व पर सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया।
वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के गठन के बाद अने कम्पनियां जहां जबरदस्त घाटे के कारण बंद हो गयीं वहीं अमित शाह के बेटे की कम्पनी का टर्नओवर पानी की तरह बढ़ रहा है। ऐसे में देशवासी अब भाजपा की कथनी करनी में अंतर समझ चुके हैं। नर्वदेश्वर शुक्ला एवं महासचिव अंकुर वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि समूचा देश मंदी के दौर से गुजर रहा है, नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद अनेकों कम्पनियों में ताले लग गये, लाखों लोग बेरोजगार हो गये, और अमित शाह की कम्पनी दिन दूना रात चौगुना बढ़ रही है। देशवासी वास्तविकता से पिरचित हैं। इमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का ढोग करने वाली भाजपा का असली चेहरा सवा सौ करोड़ देशवासियों के सामने आ चुका है। जनता ने जितनी प्रमुखता से मोदी को सत्ता सौंपी थी उतनी ही तैयारी के साथ उनके विदाई की तैयारी कर रही है। मौके पर अनिल भारती, गिरजेश पाल, आदित्य त्रिपाठी, गंगा मिश्रा, सुनील शुक्ला, रामधसीज चौधरी, अविनाश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, डा. वाहिद, सचिन शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, दुर्गेश त्रिपाठी, जलील, रोहित कुमार, आलोक, लवकुश गुप्ता, शिवबरन, अतीउल्लाह, भवानी यादव, डा. पिंकू पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय, विनय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ