अमरजीत सिंह
फैजाबाद:एटीएम से पैसा निकालने गए अधेड़ को झांसा देकर मौजूद युवक ने उसका एटीएम बदलकर 20 हजार रुपए निकाल लिया मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी माफी निवासी बृज मोहन तिवारी ने पुलिस में शिकायत किया है कि वह शनिवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे कोछा बाजार में इंडिया वन एटीएम में पैसा निकालने गया था* वह पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था परंतु सर्वर ठीक ना होने के कारण पैसा नहीं निकल पा रहा था उसी समय एक अज्ञात युवक ने ATM केविन में प्रवेश किया और भुक्तभोगी से कहा कि अपना एटीएम लाओ तुम्हारा पैसा निकाल देता हूँ ,जब उसने अपना ATM उस अज्ञात व्यक्ति को दिया तो अज्ञात व्यक्ति ने उसके एटीएम से 2000 रुपए निकाल कर पैसा और एटीएम उसे दे दिया उसके बाद वह घर चला आया लेकिन 1 घंटे बाद करीब ढाई बजे उसके मोबाइल पर उस के एटीएम द्वारा बैंक खाते से दो बार में 10-10 हजार रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया मैसेज आने के बाद उसने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तब उसे चला कि उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है,और वह झाँसे का शिकार हो गया है, भुक्तभोगी का पैसा, से निकाला गया है लेकिन अभी पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ