Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:दादा कुतुब अली शाह का 59 वा सालाना उर्स सम्पन्न


दो दिवसीय उर्स में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में दिखी एकता की मिशाल
अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद : पटरंगा थाना अन्तर्गत ग्राम बाजिदपुर में स्थित दादा कुतुब अली शाह का 59 वा सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सभी धर्मों के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। और मजार पर प्रसाद व चादर चढ़ाकर गांव व देश में अमन चान की दुआ मांगी। गांव के सभी धर्मो के लोगो में इस उर्स के अवसर पर जो उल्लास व लगन देखने को मिला वह गांव में आपसी एकता की विशाल पेश करती है दो दिवसीय सलाना उर्स के प्रथम रत्रि शनिवार को मौलाना जमीरुद्दीन द्वारा तकरीरी कार्यक्रम पेश किया गया पूरी रात्रि चले तकरीर प्रोग्राम के बाद रविवार को मेला कमेटी के अध्यक्ष ताहिर मास्टर की अगुवाई में विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी भव्य मेला लगा जिसमें सभी धर्म के बच्चे बुढ़े और जवान मेले का लुफ्त उठाया रात्रि में प्रतापगड़ से आई कव्वाला शबनम फैजाबाद से आए कव्वाल मो. शाकिब अली बन्धू के बीच पूरी रात कव्वाली हुई जिसमें दोनो की टक्कर बराबर रही बीडीसी मुकीम अहमद ने बताते है कि इस उर्स में गांव के सभी धर्म के लोग एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो तोड़ मेहनत करते है रविवार की रात्रि हुए लंगर कार्यक्रम में मुस्लिम कार्यकर्ताओ अपेक्षा हिन्दू कार्यकर्ता की सहभागिता कम नही रही इन सब को देखने से प्रतीत हो जाता है कि गांव में एकता व भाई चारा कायम है चन्ने अन्सारी ने  बताया कि स्थान की मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से कोई मन्नत मांगता है वह जरूर पूरी होती है इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां,प्रधान संध के प्रदेश सचिव मो.आरिफ,बीडीसी मुकीम अहमद,अजीम अहमद,प्रधान अब्दुल कय्यूम,गिरजा शंकर,उस्मान अन्सारी,मास्टर सरफराज,आदि लोगो ने मजार पर चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआ मांगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे