Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:भूमि माफियाओं की सूचना पोर्टल पर दर्ज कराये :मण्डलायुक्त


राकेश गिरी 
बस्ती।  मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। इस बैठक में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा निर्धारित नये प्रारूप जिसमें 62 सूत्रीय कार्यक्रम है, इस पर समीक्षा किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा बिन्दुवार कार्यांे की समीक्षा किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन के नये प्रारूप पर अपने-अपने विभागीय कार्यो की रिपोर्ट पे्रषित किया जाय। मण्डलायुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी भूमि माफियाओं की सूचना पोर्टल पर दर्ज कराये सम्पूर्ण समाधान दिवस, प्रधानमंत्री आवास योजना, सूखाराहत संबंधिक योजना तैयार करने, आश्रम पद्धति विद्यालयों को बेहतर ढंग से संचालन करने तथा गा्रमो ंमेे सफाई कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने, स्कूलों, ग्राम पंचायतो, शासकीय परिसरो, आगनबाड़ी केन्द्रो आदि पर खराब हैण्ड पम्पों को ठीक/रिबोर करने, अस्पतालों में आवश्यक दवाईयों की आपूर्ति बनाये रखने, बीमारियों के प्रति नियमित टीकाकरण में तेजी लाने, धन क्रय केन्द्रो की स्थापना करने, अधूरे कार्यो को पूरा करने तथा रवि की फसल के अनुसार कार्य योजना बनाने और नहरों की सफाई करने, समाजिक कार्यक्रमो छात्रवृत्त, विधवा आदि पेंशनर को समय से वितरण कराने की कार्यवाही समय से करने हेतु निर्देश दिया गया है। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि विकास, स्वास्थ्य एवं निर्माण संबंधी विभाग वास्तविक रिपोर्टिग करेन तथा रिपोर्ट भेजने के पूर्व उसका सत्यापन भी करे। जिलाधिकारी बस्ती अरविन्द कुमार सिंह ने जिले की विकास एवं अन्य कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी संतकबीर नगर  मार्कण्डेय शाही एंव सिद्धार्थ नगर  कुणाल सिल्कू ने भी अपने-अपने जिले के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला तथा कहा कि जो भी महोदय के निर्देश है उसका नियमित अनुश्रवण कर शीध्र पूरा किया जायेंगा।   मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याण, विकास, चिकित्सा, शिक्षा, निर्माण कार्यो का समय से पालन की आवश्यकता है। शासन के निर्देश है कि सभी प्राथमिक स्कूलों में खाद्य एवं डेªस वितरित किए जाय तथा अस्पतालों में दवाई की आपूर्ति करने के निर्देश दिये गये तथा मरीजों की दवाई बाहर से न लिखा जाय। समीक्षा मे शासन के निर्धारित नये प्रारूपों में दवा की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवा की स्थिति एवं उनमें तेल की आपूर्ति, अन्धता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति, राज्य एवं 14वाॅ वित्त आयोग के धनराशि का व्यय विवरण, छात्रवृत्ति, पेंशन योजना, 181 महिला हेल्प लाइन, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय पेयजल योजना, राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना, भारत स्वच्छ मिशन, किताब एवं यूनिर्फाम का वितरण, छात्रों का नामांकन, विद्युत आपूर्ति, ग्रामो का उर्जीकरण, पारदर्शी किसान सेवा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि कार्यो की समीक्षा बिन्दुवार किया गया। इसमें पाया गया कि जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, अन्धता निवारण कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता है। मण्डलायुक्त द्वारा महिला हेल्प लाइन 181, मनरेगा की स्थिति, मनरेगा में मजदूरों का भुगतान एवं उनके कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों आदि में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। राशन कार्डो का सत्यापन तथा लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्य दायि संस्थाओं द्वारा अपने से संबंधित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये । विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने तथा नगरी क्षेत्र में कूडा प्रबन्धन में समुचित कार्य करने के निर्देश दिये गये है। स्कूलों में यूनिफार्म एवं किताबों के वितरण छात्रो का नामांकन का सत्यापन करने तथा गन्ना भुगतान के कार्यो में तेजी के निर्देश दिये गये। मण्डल में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से बनाने हेतु खराब ट्रांसफार्मरों के परिर्वतन करने के कार्यवाही करने की निर्देश दिये है। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जिन-जिन लोगो को अभी तक बजट प्राप्त न हुये है वे अपना विवरण प्रस्तुत करे और आवश्यकतानुसार मेरे द्वारा या जिलाधिकारी द्वारा शासन को पत्र लिखवाया जाय। मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से प्राप्त मांग/आवेदन पत्रों को भी समय से निस्तारित किया जाय और उसकी सूचना संबंधित पोर्टल/अधिकारी को दी जाय। जिलाधिकारी बस्ती ने मण्डलीय कार्यो की समीक्षा में बताया कि जो भी कार्य हो रहे है उसको एक निश्चित समय सारणी बना लिया जाय तथा उसको नियमित अनुश्रवण कर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय।  इस बैठक में जिलाधिकारी बस्ती अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी संतकबीर नगर  मार्कण्डेय शाही, जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर कुणाल सिल्कू के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी बस्ती अरविन्द कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी संतकबीर नगर  हाकिम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर  अनिल कुमार मिश्र, सहित अनेक मण्डलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशकगण, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एनएन राय, उप निदेशक सूचना डाॅ0 मुरलीधर ंिसह अनेक मण्डलीय अधिकारी, मण्डलीय अभियान्ता आदि उपस्थित थे। बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त विकास आयुक्त तेज प्रताप मिश्र में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा राजस्व का विवरण अपर आयुक्त प्रशासन  राजा राम ने प्रस्तुत किया तथा बस्ती जनपद का विवरण मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बिन्दुवार प्रस्तुत किया। इस बैठक में विद्युत, पीडब्लूडी, आरईएस, जलनिगम आदि विभागों के अधीक्षण/अधिशाषी अभियन्ता एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे