बहराइच। सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को एसपी ने शहर के बैंकों व एटीएम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं से पूछताछ करने के साथ एटीएम के बाहर संदिग्ध लोगों के पहचान पत्रों की जांच की। एसपी ने शहर का पैदल भ्रमण कर पुलिस की सक्रियता का भी जायजा लिया। एसपी जुगुल किशोर फरियादियों को सुनने के बाद अचानक पुलिस फोर्स के साथ शहर में निकल पड़े। उन्होंने सबसे पहले पानी टंकी तिराहा स्थित एसबीआई की कृषि शाखा पर एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संदिग्धों से पूछताछ की। उन्होंने पदमा मार्केट स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में पहुंचकर बैंक के भीतर मौजूद लोगों के पहचान पात्रों की जांच की। बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों का गहनता से अध्ययन कर बैंक प्रबंधक को आवश्यक को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने शहर में पैदल भ्रमण कर पुलिस कर्मियों की सक्रियता को भी जाना। भ्रमण के दौरान बाइक पर तीन सवारी बैठकर चलने वाले लोगों के वाहनों के दस्तावेज की जांच करने के साथ-साथ नियमों को दरकिनार करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ