Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच डी एम अजय दिप सिंह द्वारा रेहुआ मंसूर सफाई कार्य का किया जायेगा सत्यापन


बहराइच। जनपद केे ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति जनसामान्य में जनजागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 28 अक्टूबर 2017 को ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के लिए 23 वें चरण में विकास खण्डों की अधिकतम जनसंख्या वाले 100 ग्राम पंचायतों में प्रातः 06ः30 बजे से सफाई अभियान संचालित किया जायेगा। जिसमें ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी। विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम रेहुआ मंसूर में 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी अजय दीप सिंह द्वारा सफाई कार्य का सत्यापन किया जायेगा। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य का सत्यापन किया जायेगा।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बातया कि जनपद में कुल 1054 ग्राम पंचायतें अवस्थित हैं जिनमें 1387 राजस्व ग्राम एवं 8970 मजरे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सफाई अभियान को और अधिक सार्थक बनाये जाने हेतु राजस्व ग्राम के प्रत्येक मजरों को भी अभियान के दौरान साफ कराया जाय तथा ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान के दौरान अभियान के एक दिवस पूर्व ग्राम में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम के अन्य गणमान्य व्यक्तियों व ग्राम के समस्त ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान की कार्ययोजना तैयार करने हेतु एक बैठक आयोजित की जाय और कार्ययोजना तैयार करने से पूर्व ग्राम पंचायत का भ्रमणकर सर्वाधिक गन्दगी वाले स्थलों का चिन्हित कर लिया जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में एक स्वच्छता समिति गठित की जाय एवं उसकी देख-रेख में ग्राम की सफाई करायी जाय। अभियान के दौरान ग्राम पचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों की मजरेवार सूूची तैयार की जाय तथा रोस्टर तैयार करते हुये प्रत्येक मजरे में साफ-सफाई का कार्य कराया जाय। सफाई व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की टीम बनाकर मजरेवार सफाई करायी जाये। यदि साफ-सफाई हेतु मजदूरों की आवश्यकता महसूस होती है तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सचिव से समन्वय कर मनेरगा के मजूदरों से साफ-सफाई कार्य कराया जाय तथा ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं को भी सफाई व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु तैनात किया जाय।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामवासियों के सहयोग से स्वच्छता फण्ड भी सृजित किया जाय ताकि भविष्य में आवश्यकतानुसार उसका उपयोग हो सके। इस प्रकार एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में वृहद सफाई करायी जाय एवं सफाई कार्य के उपरान्त इसे स्वच्छता समिति को हैण्डओवर कर दिया जाय तथा सफाई अभियान पूर्ण होने के उपरान्त ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों से यह प्रमाण-पत्र लिया जाए कि मजरा शत-प्रतिशत साफ हो गया है। साथ ही ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए ग्रामवार मजरों में साफ-सफाई कराते हुये अपनी आख्या प्रस्तुत करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे