Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच इलाके में आये दिन हाइवे पर आती है जाम की स्थिति प्रशाशन की लवारवाही उजागर


बाबागंज(बहराइच)। थानाक्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत बाबागंज कस्बे में जाम की समस्या दिन प्रति दिन मिल का पत्थर साबित होती जा रही है। बड़े वाहनों के गलत पार्किंग है समस्या का मुख्य कारण प्रशासन की लापरवाही कहा जाय या फिर स्थानीय कुछ चंद लोगो की जबर्दस्ती जिसका खामियाजा गाड़ी चालक से लेकर पैदल चलने वाले राहगीरो को भुगतना पड़ता है। विदित हो कि ढेला , मैजिक वाहनों के सड़को पर अतिक्रमण ही इस समस्या का प्रमुख कारण है। चरदा मोड चौराहा, मन्दिरचौराहा आदि स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है।

जिससे छोटे वाहन तथा पैदल चलने वालो को घंटो जाम खुलने जैसी  समस्या से निजात पाने का इंतजार करना पड़ता है। बताते चले कि रुपईडीहा नानपारा हाइवे मार्ग पर अवैध अतिक्रमण भी जाम लगने का प्रमुख कारण है। पुलिस प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटवाने में पूरी तरह असफल होती साफ तौर पर दिख रही है। कभी कभी अतिक्रमण हटाओ अभियान की खानापूर्ति भी की जाती है। परंतु कुछ समय बाद ही फिर अवैध अतिक्रमण से सड़के तंज हो जाती है। कई बार भूसी,बालू आदि लदे ओवरलोड वाहन जो पुलिस की मिली भगत से कस्बो से होकर गुजरते है जाम की स्थिति पैदा कर देती है। सही मायने में समझा जाय तो कस्बा बाबागंज जाम के झाम से पूर्णता बदहाल है जबकि प्रसासन देख कर  भी मुँहदर्शी बनी हुई है। पर प्रसन यह उठता है कि कैसे मिलेगा राहगीरो को इस समस्या से मिलेगा निजात यह आगे देखने की जरूरत है क्या वास्तव में प्रसासन इस समस्या का कोई हल निकलेगी या फिर लोग इस समस्या से निजात पाने का केवल एक सपना देखते रह जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे