प्रदीप गुप्ता
मसकनवा गोंडा:-खाद्य सुरक्षा की टीम ने चलाया जनजागरूकता अभियान।साथ ही मिड डे मील के भरे दो नमूने।खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत ने गड़रही स्थित प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल मिड डे मील के तहत बने हुए तैयार दाल व रोटी का नमूना लिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चलाया जनजागरूकता अभियान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत ने सभी व्यापारीयों को जागरूक करते हुए बताया कि अपनी-अपनी दुकानों पर वैध लाइसेन्स चस्पा करें।तथा दुकानों में रखे सभी सामानों का जीएसटी बिल होना अनिवार्य है।तथा खाद्य पदार्थों का रख-रखाव सुदृढ़ होना चाहिए।छोटे व्यापारियों को सौ रूपये व बड़े व्यापारियों को दो हजार का लाइसेन्स लेने के लिए कहा है।उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी कि आगे के निरीक्षण में उक्त लाइसेन्स न होने पर व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना सहित विभागीय कार्यवाही की जायेगी|उन्होंने बताया कि जनमानस को खाद्य सामग्री व दवायें पंजीकृत लाइसेंस वाले ही दुकानो पर ही ख़रीदे।तथा खुले खाद्य तेल मसाले, रंगीन फल व सब्जी आदि न खरीदें।
जिससें लोगों को सही कीमत पर सही सामान मिल सके।उन्होंने बताया कि वर्क लगी व रंगीन मिठाईयों को खरीदते समय वर्क व रंग के बारे में जरूर पूछें।उन्होंने बड़े व्यापारियों को निर्देश दिया कि गोदामों पर फैन,सामान दीवार से एक फुट छोड़ कर रखें।तथा जाली का दरवाजा होना चाहिए।तथा लाइसेन्स रिन्यूवल में देरी होने पर प्रतिदिन सौ रूपये जुर्माना लगेगा।उन्होंने छपिया के सब्जी व्यापारी,ठेले वालों को,किराने की दुकान पर,थोक सब्जी मंडी आदि जगहों पर पहुँच कर लोगों का पंजीकरण किया।तथा बिना लाइसेन्स वालों को जल्द ही लाइसेन्स बनवाने की हिदायत दी है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ